कोटा। दिनांक 2 सितंबर 2020 को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मंडल की वर्चुअल मंडल परिषद की बैठक एनएफआईआर के कार्यकारी अध्यक्ष सीआरएमएस एवं डब्ल्यू सी आर एम एस के अध्यक्ष मजदूर मसीहा डॉ आर पी भटनागर जी की अध्यक्षता में संपन्न की गई सभा के शुभारंभ मैं पूर्व सर्वप्रथम जोनल सचिव एनएफआईआर उपाध्यक्ष सीआरएमएस व डब्ल्यू सी आर एम एस मीडिया प्रभारी श्री अमित भटनागर ने सभा को संबोधित करते हुए वर्चुअल मीटिंग के बारे में विस्तार से सभासदों को अवगत कराया एवं वर्चुअल मीटिंग में किस तरह से आपको बात करनी है वह समस्या होने पर मीडिया संचालन कर रहे श्री दीपक सिंह से आप बात कर सकते हैं तदोपरांत प्रेसिडेंट डॉ आर पी भटनागर जी का, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सीएम उपाध्याय जी का, महासचिव अशोक शर्मा जी का, जोनल उपाध्यक्ष एवं कोटा मंडल के प्रभारी मीडिया प्रभारी श्री अमित भटनागर जी का कोटा मंडल की ओर से मंडल अध्यक्ष जी पी यादव ने वाणी से एवं हृदय की गहराइयों से स्वागत सम्मान किया अध्यक्ष महोदय की अनुमति लेकर सभा के शुभारंभ में मां सरस्वती, स्वर्गीय श्री केशव एच कुलकर्णी जी एवं स्वर्गीय श्री एसएम शुक्ला जी के छाया चित्र पर मंडल अध्यक्ष जी पी यादव द्वारा पुष्पा हार एवं दीप प्रज्वलित किया गया व प्रेसिडेंट महोदय द्वारा राम धुन के साथ विधिवत शुभारंभ किया गया आगे की कार्रवाई अध्यक्ष महोदय की अनुमति से मंडल सचिव द्वारा पिछले मंडल परिषद की बैठक की मिनट्स को पढ़कर सभा के समक्ष रखा मंडल कोषाध्यक्ष द्वारा मंडल का लेखा जोखा पढ़कर सभा के समक्ष रखा एवं सर्वसम्मति से पास किया गया अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज काफी लंबे समय बाद वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से करोना कॉल में आपसे मिलकर प्रसन्नता हो रही है आज हमारे आपस में मिलने का सभी शाखाओं को फायदा मिलेगा सोशल मीडिया का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रेसिडेंट महोदय ने कहा कि सभी शाखाओं के पास खाते होने चाहिए, मेगा माइक एवं कंप्यूटर होने चाहिए, आपस में लेनदेन चेक के माध्यम से करना चाहिए करोना कॉल ने जो रोक लगाई है उसका रास्ता सोशल मीडिया ने निकाला है इस तरह अगर हमारे मन में चाह तो राह निकल जाएगी. 48 पॉइंट प्रोग्राम को पढ़ो और फिर आगे बढ़ो. पंच सूत्री कार्यक्रम को अपनाओ और काम करते जाओ शाखाएं अपनी मैनेजिंग कमिटी मीटिंग प्रतिमा हो सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सुनिश्चित करें सरकार की वर्तमान मजदूर विरोधी नीतियों का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रत्येक शाखा पर दर्शन करके छोटे-छोटे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करें. अध्यक्ष महोदय ने 19 शाखाओं के प्रतिनिधियों को सर्वप्रथम बात करने का अवसर दिया जिसमें सर्वप्रथम शाखा तुगलकाबाद प्रतिनिधि श्री राजीव सक्सेना को अवसर दिया भरतपुर के श्री के के सिंह जी बयाना केखजान सिंह जी गंगापुर लोको के श्री आरडी मीना गंगापुर ट्राफिक श्री जी एल मीणा जी गंगापुर इंजीनियरिंग श्री राजू लाल गुर्जर जी सवाई माधोपुर श्री पुष्पेंद्र जी बूंदी श्री भूपेंद्र शर्मा बारा के बबलू महावर जी डीआरएम कोटा अजीजुद्दीन डब्ल्यू आर एस कोटा श्री जेबी सिंह सी एन डब्ल्यू कोट श्र भूपेंद्र धाकड़ कोटा लोको चेतन शर्मा टी आरडी कोटा ब्रह्मदेव शर्मा ट्रैफिक राकेश शर्मा इंजीनियरिंग श्री एस के गुप्ता रामगंज मंडी महेंद्र खींची शामगढ़ श्री राजेश यादव विक्रमगढ़ आलोट श्री शंकर सिंह श्री जगदीश मीणा ने अपनी अपनी शाखाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश की मंडल सचिव अब्दुल खालिक ने अपने उद्बोधन में सभी का धन्यवाद करते हुए मंडल के कार्यों के बारे में अवगत कराया एवं 10 मई को 2019 की आम सभा को याद दिलाते हुए प्रेसिडेंट महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं श्री अमित भटनागर जी एवं उपाध्याय जी का धन्यवाद दिया कि उन्होंने 5 मई से 11 मई तक जनचेतना यात्रा में कोटा मंडल पर मंडल अध्यक्ष मंडल सचिव को सहयोग प्रदान किया जिसका हमें लाभ मिला श्री अमित भटनागर जी ने अपने उद्बोधन में कहा 21 मार्च को माताजी के स्वर्गवास के बाद बहुत सी समस्याएं दोनों रेलों में आ गई थी उसके समाधान के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से रास्ता निकाला गया कि वर्चुअल मीटिंग करके हम आगे कार्य कर सकते हैं कोविड के लिए अध्यक्ष महोदय ने जेआरएच हॉस्पिटल में काढ़ा वितरण एवं गरम पानी के डिस्पेंसर उपलब्ध कराएं जिससे कोविड-19 के मरीजों को उसका लाभ भरपूर मिल रहा है सदस्यता का मतलब होता है संगठन की मजबूती जिसका लाभ संगठन एवं मजदूरों को मिलता है श्री अशोक शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोटा मंडल अच्छा कार्य कर रहा है श्री यादव जी एवं खालिक जी द्वारा जो कार्य मुख्यालय को बताए गए उनमें सभी कार्य करके दिए हैं और इस मीटिंग के माध्यम से मैं मीडिया प्रभारी अमित भटनागर जी का विशेष धन्यवाद एवं प्रेसिडेंट महोदय का आभारी हूं कोविड-19 रेलवे के मरीजों के लिए रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए महाप्रबंधक से चर्चा करके शीघ्र कार्रवाई की जाएगी श्री सीएम उपाध्याय जी ने अपने उद्बोधन में मंडल अध्यक्ष जी पी यादव मंडल सचिव अब्दुल खालिक का धन्यवाद ज्ञापित किया रेलवे संस्थानों के चुनाव में अच्छी परफॉर्मेंस दिखाइए संघ माता के निधन के पश्चात प्रथम बार मंडल परिषद में मिल रहे हैं अतः उनकी आत्मा शांति के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित करने चाहिए और वर्किंगप्रेसिडेंट ने 2 मिनट के मौन धारण करवा प्रसन्नता जाहिर की की प्रेसिडेंट साहब ने आज जो नारा दिया है 48 पॉइंट प्रोग्राम को पढ़िए फिर आगे बढ़ाइए मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री बने सिंह धाबाई ने अपने उद्बोधन में भटनागर साहब का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे काफी लंबे समय तक संघ के सम्मानीय पदों पर कार्य करने का अवसर दिया मेरे से अगर इस दौरान कोई गलती हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं इस माह मेंसेवानिवृत्ति रेल से हो जायेगी कोटा मंडल के मंडल अध्यक्ष जीपी यादव ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम अध्यक्ष महोदय का धन्यवाद किया कि सुबह 10:00 बजे से लगातार रात्रि के 8:30 बज गए हैं सभी लोग बीच में ग्रुप मैं आ जा रहे थे लेकिन प्रेसिडेंट महोदय लगातार बैठे हुए मीटिंग का संचालन कर रहे हैं ऐसे अध्यक्ष हमारे संगठन की शान है तभीतो पूरे भारतवर्ष के मजदूरों की जान है आज करोना काल में भी उनकी आवाज पूरे भारतवर्ष में मजदूरों एवं भारत सरकार के बीच हर वक्त गूंजती रहती है. हमारा संगठन मजदूरों का संगठन है कोई व्यापारियों का संगठन नहीं है. हम हमेशा मजदूरों की बात करते हैं आज इस मंडल परिषद की बैठक के माध्यम से कोटा मंडल के संघ कार्यकर्ताओं को जो निर्देश दिए हैं उनकी सत्य पालना हो आप के माध्यम से मैं सभा को कहना चाहता हूं की सभी शाखा अध्यक्ष शाखा सचिव मंडल पदाधिकारी अपने अपने कार्य का समय से निर्वहन करें एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा बताए गए 48 पॉइंट प्रोग्राम 5 सूत्री कार्यक्रम एवं मैनेजिंग कमिटी मीटिंग, कार्यालय को प्रतिदिन खोलना, मजदूरों की समस्या लेकर उनका समाधान करना, अपना कर्तव्य और धर्म मान कर कार्य करते रहें . आपकी शाखाएं अवश्य ऊपर आएंगेजिसका लाभ संगठन को मिलेगा. इस सभा में अध्यक्ष महोदय के माध्यम से आप सभी से निवेदन करना चाहूंगा की अध्यक्ष महोदय ने जो शाखाओं को टारगेट दिया है एवं जो बातें कही है उनका समय रहते पालना करते हुए अध्यक्ष महोदय को रिपोर्ट मंडल के माध्यम से पेश करें मैं अध्यक्ष महोदय को विश्वास दिलाता हूं कि आप के निर्देशों की पालना करना हमारा कर्तव्य है इस अवसर पर मैं कार्यकारी अध्यक्ष श्री सीएम उपाध्याय जी अशोक शर्मा जी महासचिव एवं जोनल उपाध्यक्ष अमित भटनागर जी मंडल सचिव अब्दुल खालिक जी कार्यकारी अध्यक्ष बने सिंह जी, जोनल कोषाध्यक्ष श्री पी के जैन जी, उपाध्यक्ष श्री एस के गुप्ता जी एवं समस्त मंडल पदाधिकारी वह सभी शाखाओं के अध्यक्ष एवं सचिवों का व शाखाओं के पदाधिकारियों का इस सभा के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं विशेष धन्यवाद ज्ञापित करता हूं मीडिया प्रभारी श्री अमित भटनागर जी एवं श्री दीपक सिंह जिन्होंने आज कोटा मंडल की वर्चुअल मीटिंग को संपूर्ण करने में बहुत अधिक सहयोग प्रदान किया सभा के अंत में प्रेसिडेंट महोदय ने अपने उद्बोधन में महिला कर्मचारियोंको जोड़ना सभा में बात करना युवाओं को जोड़ना एवं पांच सूत्री कार्यक्रम 48 पॉइंट प्रोग्राम एवं जो समस्याएं मंडल पर हल नहीं हो रही है जो प्रस्ताव या रखे हैं उन्हें लिखित रूप में मुख्यालय को भेजें एवं सभी शाखाएं अपनी शाखाओं की सदस्यता समय रहते बढ़ाएं इस सभा में अध्यक्ष महोदय द्वारा मंडल अध्यक्ष मंडल सचिव को आवश्यक निर्देश भी दिए गया 1 माह पश्चात पुनः मंडल परिषद की बैठक की जाएगी सभा के अंत में राष्ट्रीय गान के साथ सभा के समापन की घोषणा अध्यक्ष महोदय द्वारा की गई.