कोरोना वायरस के संक्रमण काल के दौरान डॉ.आर.पी.भटनागर,अध्यक्ष सेंट्रल रेलवे मज़दूर संघ के मार्गदर्शन में जिस तरह सीआरएमएस के सिपाही मानवता की सेवा में जुटे हैं उसका एक उदाहरण २० जून के साक्षात देखने को मिला। माटुंगा वर्कशाप में कार्यरत श्री चंद्र विजय भास्कर टेकनी-II की कोविड-१९ की टैस्ट रिपोर्ट पोजीटिव आई। वह नौ जून तक कार्य पर उपस्थित थे। उन्होंने अपने परिवार जिसमें दो छोटी बच्चियां,पत्नी एवं बूढ़े मां-बाप को ढाढ़ंस बंधाते हुए अकेले कल्याण रेलवे हॉस्पीटल रवाना हुए है। वहां पहुंच कर उनके साथ कुछ अच्छा नहीं हुआ। उनको बैठा दिया गया और बोला गया कि तुम लेट आए हो और एंबूलेंस उपलब्ध नहीं है। जैसे ही माटुंगा वर्कशॉप में अपनी ड्यूटी पर तैनात सेंट्रल रेलवे मज़दूर संघके सयुंक्त महामंत्री अनिल महेन्द्रू के संज्ञान में यह मामला आया उन्होंने पहले माटुंगा वर्कशॉप के अधिकारियों से संपर्क किया और श्री भास्कर की मदद करने की अपील की, परंतु कुछ हासिल नहीं हुआ। इस पर श्री महेंद्रू चुप नहीं बैठे और अपने तेज-तर्रार स्वभाव के अनुसार उन्होंने सभी जगह फोन खटखटा दिए। उद्देश्य सिर्फ एक था कि मरीज को जगजीवनराम रेलवे हॉस्पिटल तुरंत पहुंचाया जाए। सेंट्रल रेलवे मज़दूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चॉगरानी जो इस कोविड संक्रमण काल में संक्रमित मरीजों की हर संभव सहायता करने में तत्पर हैं उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए उच्च अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाई। मध्य रेलवे के पीसीएमडी अटरिया ने सेंट्रल रेलवे मज़दूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चॉगरानी की बात में तवज्जो देते हुए तुरंत मरीज के लिए प्राइवेट कोविड-१९ एंबूलेंस उपलब्ध कराई एवं मरीज को पीपीई किट आदि सुविधा भी उपलब्ध की गई। मात्र दो से तीन घंटों में जिस तरह से सीआरएमएस का नेतृत्व हरकत में रहा उसका दूसरा उदाहरण शायद ही कहीं और मिलता हो। श्री चंद्र विजय भास्कर समेत सभी रेलकर्मी तहे दिल से सेंट्रल रेलवे मज़दूर संघ की सराहना कर रहे हैं। जगजीवनराम रेलवे हॉस्पिटलमें श्री भास्कर की उचित देखभाल हो रही है और वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। डॉ.आर.पी.भटनागर संपूर्ण मामले पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने CMD महोदय की भी तारीफ की है।
माटुंगा वर्कशाप में कोविड-१९ संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इसी बात को लेकर श्री महेंद्रू ने वर्कशाप के मरीजों के लिए अलग से कोविड-१९ एंबूलेंस की मांग की। जिसे माननीय मुख्य कार. प्रबंधक श्रीमती अंजलि सिन्हा ने तुरंत मान लिया और एंबूलेंस का प्रबंध हो रहा है। आने वाले समय में इस एंबूलेंस का इस्तेमाल माटुंगा वर्कशाप के कोविड-१९ संक्रमित मरीजों को उनके निवास स्थान या कार्यस्थल से जेआरएच ले जाने में होगा और इससे मरीजों की आवाजाही सुगमता के साथ की जा सकेगी।