तुगलकाबाद। भारत सरकार द्वारा समस्त केंद्रीय कर्मचारी एवं पेंशन भोगियों के डीए एवं डीआर को रोके जाने पर नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन के आवाहन पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ.आर पी भटनागर के आदेशानुसार पूरे पश्चिम मध्य रेलवे में तमाम रेल कर्मचारियों के माध्यम से 3 जुलाई को विद्युत लोको शेड तुगलकाबाद में शाखा द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भारत सरकार के खिलाफ मंडल अध्यक्ष जी पी यादव की उपस्थिति में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।