इटारसी में वितरित किया गया राशन किट

0
376

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ आर पी भटनागर जी सदैव ही रेल कर्मचारियों के साथ ही समस्त नागरिकों के संकट को अपनाते आये हैं, जब भी कोई संकट देश पर आया, तन-मन-धन से संघ द्वारा सहायता की गई है। इसी कड़ी में विगत 2 माह से भोपाल मंडल में लगातार सामाजिक, आर्थिक हर तरह से मदद की गई। पिछले दिनों इटारसी की सभी पांचों शाखाओं द्वारा मंडल सचिव श्री आर के यादव एवं मंडल कोषाध्यक्ष श्री भूमेश माथुर जी के नेतृत्व में, 31 मई को शाम 6 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर श्रमिक एक्सप्रेस 06094 नागपुर से आए हुए सभी करीब 1200 मजदूर यात्रियों को मजदूर संघ की ओर से प्रत्येक व्यक्ति को भोजन एवं पानी के पैकेट का वितरण किया गया। दूसरी तरफ संघ द्वारा सैनी टाइजिंग मशीन इटारसी लॉबी पर लगवाई गयी। इसी क्रम में लॉक डाउन के अंतर्गत इटारसी संघ की सभी शाखाओं द्वारा शुरू से ही कर्मचारी के हित एवं जनकल्याण दिहाड़ी मजदूरों की सहायता के लिए, खाने के लिए राशन किट बांटी गई। जिसमें की आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, हल्दी, मिर्ची, धनिया, नमक, पेस्ट, डिटर्जन, एवं नहाने का साबुन बाटा गया एवं स्टेशन पर समस्त कर्मचारियों के लिए चाय का वितरण निरंतर जारी रहा। साथ ही एसी लोको शेड व डीजल शेड में मास्क वितरित किया गया तथा इटारसी लॉबी में स्वचालित सेनेटाजर मशीन को दिया गया। लॉक डाउन के अंतिम चरण में सभी शाखाओं के अध्यक्ष सचिव सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे, जिसमें की सरताज हुसेन, भगवती वर्मा, कुंदन आगलावे, अनिल गुप्ता,अशोक दुबे, संजय कैचे, वकील सिंह, अमरेश सिंह, संतोष चतुर्वेदी, अभिमन्यु सिंह, अर्जुन अटवार, संतोष दुबे,वेलमुरूगन, हनीफ खान, रामबाबू, नूतन पवार, श्याम कुमार, निर्मल, अमरेश कुमार, कन्हैया लाल, धनराज सिसोदिया, पुरुषोत्तम सैनी, हीरामन चौधरी, शंकरराव, संजय कुमार, शक्ति शरण, सतीश राठौर, सचिन यादव, संदीप सराठे, महेंद्र शाक्य, मयंक, अमित सिंह, महेश पटेल, मनीष उमरिया, धर्मेंद्र सिंह, एस एस मीना, भूषण कनौजिया, शुभम, मनोज कलोसिया, विकास सिंह, सौरव गुप्ता, देवेंद्र कुशवाहा, हनीफ, दीपेंद्र, राजेश सूर्यवंशी, केसी गुप्ता, सुनील कुमार, धर्मेंद्र सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। मीडिया प्रवक्ता रोमेश चौबे ने बताया कि संघ के इटारसी संघ प्रवक्ता जगदीश जुनानिया का विशेष सहयोग तथा सदैव इटारसी और भोपाल मंडल को प्राप्त होता रहा है।

SHARE

Leave a Reply