स्वागत समारोह मीटिंग का किया गया आयोजन

0
235

सीआरएमएस एडमिन ब्रांच की ओर से डिविजनल काउंसिल के मार्गदर्शन में स्वागत समारोह मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एस के दुबे डिविजनल कोऑर्डिनेटर द्वारा की गई। शाखा अध्यक्ष ए एस राजपूत, सचिव उमाकांत वाउसकर, कोषाध्यक्ष बी एल जयसवार, ब्रांच के उपाध्यक्ष एन पी पवार, दीपक अडंगे  एवं रनिंग ब्रांच के मेघवाल, एस एस चौधरी की उपस्थिति में अनिल बिरहाडे, ओएस डीआरएम पी भुसावल (एडीएस  सीआरएमएस  बीएसएल) इनके नेतृत्व में ही अजय सोनोने ड्राइवर लोको, सुरेंद्र तायडे सीएच.ओएस  सी.ओ.एम.एम.एल, देवेंद्र हंसकर सीएच.ओएस  आर. पी. सेल, सुनील अंबाड़े साहब ईसीआरसी कमर्शियल, बालासाहेब मुर्डनर  Jr. Clerk DRM p BSL का CRMS  में जाहिर प्रवेश हुआ है एवं कुछ साथी उपस्थित नहीं हो पाए, जैसे शील काम्बले  OS Traffic, एस जे शिंदे चीफ ओएस पीएफ एनपीएस, एस बी अडकमोल SSE DTC engg. सभी का  CRMS एडमिन ब्रांच भुसावल की तरफ से सबका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इन सभी लोगों के प्रवेश से ब्रांच को काफी मजबूत प्रदान हुई है और इनकी जॉइनिंग में रनिंग शाखा के एस एस चौधरी का अहम रोल रहा। इसलिए चौधरी को भी हृदय से धन्यवाद दिया गया।

SHARE

Leave a Reply