WCRMS कोटा मंडल द्वारा प्रतिदिन जरुरत मंदों को कराया जा रहा है भोजन

0
978

रेलवे सेवा के साथ सामाजिक कार्यो में भी अग्रणी रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारी

भारत सरकार द्वारा कोरोना के खिलाफ चलाये जा रहे लाॅक डाउन के द्वितीय चरण में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के पदाधिकारी रेलवे की डयूटी के साथ साथ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा जंक्षन एवं राममन्दिर के आस पास के क्षेत्र, खेडली फाटक एवं एरोड्म सर्किल क्षेत्र में बेसहारा एवं जरूरत मन्दों को प्रतिदिन भोजन वितरण कर सामाजिक सेवा में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे है। संघ के जोनल प्रेसीडेन्ट डा. आर. पी.भटनागर के निर्देषों के अनुसार जब हम दूसरों की सहायता करेंगे तो हमारी समस्याओं का निराकरण अपने आप ही हो जायेगा ऐसा उनका मानना है।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि दिनांक 17.04.2020 से रेलवे मजदूर संघ द्वारा प्रतिदिन 300 से अधिक खाने के पैकेट वितरित किये जा रहे है जिसमें संघ के पदाधिकारी रेल सेवा के साथ साथ इस कार्य में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे है । रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा आज दिनांक 20.04.2020 को भी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा जंक्षन एवं राममन्दिर के आस पास के क्षेत्र, खेडली फाटक एवं एरोड्म सर्किल क्षेत्र में जरूरत मन्दों को भोजन का वितरण किया गया । इस अवसर पर संघ के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक के साथ केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण, महेन्द्र सिंह खींची, मुजाहत अली, फिरोज खांन, अमरनाथ पाण्डेय, राकेष कुमार परिडवाल, अरविन्द सिंह एवं जीतेन्द्र उपस्थित थे।

SHARE

Leave a Reply