21 अगस्त को लगाए गए 21 पौधे

0
295

नागपुर। पोधों का रोपड़ करने की बात हम सबको बूढ़-बुजुर्गों से लेकर धार्मिक ग्रंथों में भी दिखाई पड़ती है। इसी तरह ट्रैकमैन भाईयों की खुशी को देखते हुए 21 अगस्त के दिन सीआरएमएस अजनी मुख्य शाखा के युवा नेता कृष्णा कोरबान के हाथों 21 वृक्षों का रोपड़ किया गया। ज्ञात हो कि कृष्णा कोरबान ने सन 2019 से लगातार ट्रैकमैन भाईयों के रिस्ट्रक्चरिंग 10:20:20:50 का मुद्दा उठाया था। उनके ही अथक प्रयासों का नतीजा है व सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की मजबूती का प्रमाण है कि 19/08/2020 को सीनियर डीन (समन्वय) ने तुरंत ऑर्डर निकाले, जो कि यह नागपुर मण्डल के ट्रैक मेंटेनर के लिए बेहद ख़ुशी का दिन है। इस उपलक्ष्य पर कृष्णा के हाथों कोच केयर कॉम्प्लेक्स अजनी में एवायएम ऑफिस अजनी, पीडब्ल्यूआई पेटी नंबर 04 के पास बैनर व 21 पौधों का वृक्षारोपण किया।

SHARE

Leave a Reply