रनिंग रूम का एडीआरएम आदि अधिकारियों ने किया निरीक्षण

0
190

भोपाल। 24 जून को एडीआरएम गौरव सिंह, सीनियर डीईई टीआरओ आदित्य लेखा, सीनियर डीएसओ एन के जैन, सीनियर डीईई टीआरडी संजय तिवारी, डीएन हेड क्वार्टर जैन की मौजूदगी में भोपाल रूनिंग रूम और निशातपुरा रनिंग रूम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डब्ल्यूसीआरएमएस लोको लाइन शाखा के सचिव के एन गुप्ता ने संघ की तरफ से भाग लिया और पुरजोर तरीके से कर्मचारियों की समस्याओं को उठाया। मुख्य रूप से भोपाल रनिंग रूम में ऑक्यूपेनशी को देखते हुए 10 कमरों का निर्माण जरूरी है, जो शीघ्र किया जाए। ऐसे मुद्दों को उठाया गया।

गौरतलब हो कि निशातपुरा रनिंग रूम काफी पुराना होने, जलभराव की स्थिति होने से और स्टॉफ को जीप से आने-जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए के एन गुप्ता ने रनिंग रूम भोपाल लॉबी के पास खाली पड़ी जगह में शिफ्ट करने को बोला, जिसे मानते हुए एडीआरएम गौरव सिंह और अन्य अधिकारियों ने समर्थन किया और जल्द से जल्द भोपाल लॉबी के पास रनिंग रूम बनाने का प्रपोजल डीएन हेड क्वार्टर की तरफ से किया जाएगा, साथ ही इस अवसर पर अन्य प्रमुख मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

SHARE

Leave a Reply