आटोमैटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन का किया गया उद्घाटन

0
718

अजनी। सीआरएमएस नागपुर मंडल की अजनी विद्युत शाखा के द्वारा कोरोना के प्रकोप को देखते हुए शाखा के अधीन आने वाले सभी विभागों में समस्त कार्यरत कर्मचारियों के लिए आटोमैटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन लगाने का कार्य जारी है। इसी क्रममें 7 सितंबर को टीएल/एसी अजनी मे विद्युत शाखा के सह सचिव अशोक सिंह राजपूत के हाथों से आटोमैटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन का उद्घाटन किया गया। इस शुभ अवसर पर संघ अजनी विद्युत शाखा के उपाध्यक्ष विशाल ओझा, संघ युवा मंच जोनल उपाध्यक्ष  राजेश आर रावत, विशाल रामटेके, आनन्द कुमार, अमित नागर, रमेश यादव, नितीन कुमार, बिमलेश यादव, गौरव ढोने, सुहास फुलमाली व संघ के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थिति थे।

SHARE

Leave a Reply