नागपुर। सीआरएमएस नागपुर मंडल की अजनी जनरल शाखा के द्वारा तीन अलग-अलग स्थानों पर आटोमैटिक हैंड सेनेटाइजर मशीनें लगाने का कार्य किया गया। 31 अगस्त को अनंत चतुर्थी के शुभ अवसर पर 3 (अब तक कुल 09)आटोमैटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन लगायी गई। इस मौके पर आरपीएफ थाना अजनी, निरीक्षक हरीमोहन निरंजन, उपनिरीक्षक आर के राम, आरक्षक एल आर टाक, आरक्षक सूरज ढोकन आदि की मौजूदगी में आटोमैटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन का शुभारम्भ डिपो इंचार्ज क्रमश: सिग्नल ऑफिस आर एस कावडे (एसएसई), वानखेड़े (एसएसई) टेलीकॉम ऑफिस, उपेन्द्र आचार्य (एसएसई), भानुदास भूरे (एसएसई) के करकमलों द्वारा किया गया।
गौरतलब हो कि यह कार्यक्रम सीआरएमएस के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष बंडू रंधईं एवम नागपुर मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, महिला अध्यक्ष शीतल मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम अजनी जनरल शाखा अध्यक्ष दुर्गा सिंह, संघ के युवा मंच जोनल उपाध्यक्ष राजेश आर रावत, अजनी जनरल शाखा सह सचिव सतीश सिंह ठाकुर, मनीष कोडले, अनिल राठौर, अंबी नारायण, सुशील चौधरी, राहुल जाधव, विवेक कालपांडे, उपाध्यक्ष कृष्णा कोरबान, कैलाश पुल्लेवार, सागर पाल, अरुण साधु, वैशाली साखरे, अंजलि मिर्गे, पूजा भोयेर, शशिकांत शर्मा, सुबोध बावदेकर, किशोर भोंगाड़े, चेतान बनोदे, गीता शिंदे, गौरी बिहारी, रेखा भलेवार, सुनीता चौधरी व संघ के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।