आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन का किया गया शुभारंभ

0
273

नागपुर। सीआरएमएस नागपुर मण्डल, अजनी मुख्य शाखा के, अधीन सी/डब्ल्यू सिक लाइन, कोच केयर कोम्प्लेक्स अजनी, सी/डब्ल्यू गुड्स यार्ड अजनी मे, कोरोना के मामले बढऩे की वजह से सीआरएमएस अजनी मुख्य शाखा ने सभी विभाग के लिए आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन खरीदी। पिछले दिनों सी/डब्ल्यू विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के लिए एडीएमई कमलेश कुमार, सिक लाइन इंचार्ज दूलाई, सीसीसी इंचार्ज स्वरस्वती, यार्ड इंचार्ज रामटेके की उपस्तिथि में आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर संघ के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष बंडू रंधई, नागपुर मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, अजनी मुख्य शाखा अध्यक्ष दुर्गा सिंह, प्रशासनिक शाखा अध्यक्ष अभिजीत व सेघ के युवा मंच जोनल उपाध्यक्ष राजेश आर रावत, शुशील चौधरी, रोज डिक्रूज, अशीष साल्वे, कैलाश खातरकर व संघके कई कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

SHARE

Leave a Reply