मुंबई। कोरोना काल में मुंबई में रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए सीआरएमएस की परेल ब्रांच में रक्तदान शिविर का आयोजन जे जे महानगर रक्तपेढ़ी के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर सीआरएमएस के महामंत्री डॉ. प्रवीण बाजपेई ने कहा कि जब पूरी दुनिया इस कोरोना काल में कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहा है, ऐसे समय में सीआरएमएस के कार्यकर्ता रक्तदान महादान करके मानवता की मिसाल पेश कर रहें हैं। साथ ही इस सामाजिक कार्य के लिए सीआरएमएस परेल ब्रांच के अध्यक्ष और मुख्यालय उपाध्यक्ष कारखाना विश्वराजन और उनकी टीम को बधाई भी दी। इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक आचार्या ने कहा सीआरएमएस सदैव सामाजिक कार्यक्रमों में अग्रणी रहती है। आगे भी ऐसे सुंदर सामाजिक कार्य करती रहेगी। इसके लिए उन्होंने सभी सीआरएमएस के कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस मौके पर मुंबई मंडल मंत्री सीआरएमएस संजीव कुमार दुबे ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और गिफ्ट प्रदान किया तथा यह जानकारी दी गई कि इस दौरान लगभग 27 ब्लड बैग जमा हुए। संघ की तरफ से बताया गया कि इस अवसर पर एसपीओ परेल डॉ. अंशुमान मिश्रा तथा मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य धर्मेश कदम, परेल ब्रांच के सचिव राजेन्द्र गलगली, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश सालवी, कोषाध्यक्ष शुक्ला, सलाहकार हनीफ शेख और जेओई सहायक सचिव सहित शाखा के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।