CRMS अजनी ने बाटां रेल कर्मियों को covid-19 की सामाग्री

0
442

CRMS नागपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में कोरोना वायरस से बचने के उपाय और अन्य जानकारियां रेल कर्मियों को दी गई। इस कार्यक्रम के तहत सी एंड डब्ल्यू, ट्रिप शेड, डीजल शेड, RPF स्टाफ, ए वाई एम आफिस, सी एच आई, अजनी PWI के समस्त ट्रैकमैन, कर्मचारियों को बताया गया कि काम करते समय, बात करते समय कितनी दूरी बनाए रखें और नियमित रूप से हैंडवाश तथा साबुन से हाथ धुलना क्यों जरूरी है। साथ ही कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि कोरोना से बचाओ की सामाग्री वितरित की गईं। इस अवसर पर अजनी जनरल ब्रांच के चेयरमैन श्री दुर्गा सिंह तथा C&W, अजनी के आफिस बेयरर श्री राजेश रावत, इन्जनरिंग विभाग के आफिस बेयरर श्री सेंदिल कुमार, कृष्णा कोरबान तथा CRMS के अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।

SHARE

Leave a Reply