कल्याण – सेंट्रल रेलवे मज़दूर संघ के अध्यक्ष डॉ.आर.पी भटनागर और महामंत्री डॉ.प्रवीण बाजपेयी के आदेशानुसार कल्याण लॉबी व यार्ड में कार्यरत लोको रनिंग स्टाफ, गार्ड, सी एंड डब्ल्यू स्टाफ, पॉइंट्समैन, यार्ड मास्टर समेत 60 कर्मियों को संघ के मुंबई मंडल अध्यक्ष श्री विवेक शिशोदिया की देख रेख में और संघ के युवा मंच के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष श्री मतलूब सिद्दिकी व उनकी युवा टीम के नेतृत्व में संघ के लोको रनिंग स्टाफ शाखा द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए उच्च क्वालिटी के मास्क वितरित किये गए।