CRMS मुंबई मंडल सचिव श्री अनिल दूबे एवं सहयोगियों द्वारा आर्सेनिक एल्बम -30 का वितरण

0
397

दिनांक 16/04/2020 को मुंबई मंडल सचिव श्री अनिल दूबे द्वारा रेलवे कॉलोनी, विद्याविहार मे सभी रहिवासियों को श्री एस.के. श्रीवास्तव, श्री एस.बी. यादव, श्री एन. के. साहू, श्री पी.आर. लाड, श्री अनिल जाधव एवं श्री एस.आर. सिंह के सहयोग से होम्योपैथिक दवा Arsenicum Album 30 का वितरण किया गया।

आज विश्वव्यापी कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी मे जिस प्रकार CRMS के आदरणीय अध्यक्ष डॉ. आर. पी. भटनागर एवं महामंत्री डॉ. प्रवीण बाजपेयी द्वारा समय समय पर सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है एवं CRMS की टीम के सभी साथी हर विभाग मे अपने अथक प्रयासों से जिस प्रकार से सेवा कर रहे हैं वह अभिनंदनीय है।

SHARE

Leave a Reply