भोपाल। पिछले दिनों डब्ल्यूसीआरएमएस का एक प्रतिनिधि मंडल भोपाल के मुख्य कारखाना प्रबंधक से मिल कर कारखाने से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया। यह प्रतिनिधि मंडल डब्ल्यूसीआरएमएस के महामंत्री एवं एनएफआईआर के सहायक महामंत्री के नेतृत्व में आठ जुलाई को प्रबंधक से मिला तथा कारखाने की इंसेंटिव, कर्मचारियों के पदोन्नति, तकनीशियन ग्रेड 2 एवं ग्रेड 3 के विषय में विशेष रूप से चर्चा की। इस पर प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि ग्रेड 2 की पदोन्नति की प्रक्रिया 15 दिन के अंदर पूरी हो जाएगी एवं ग्रेड 3 के लिए अधिसूचना शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी। साथ ही अन्य समस्याओं पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया। इस प्रतिनिधि मंडल में शाखा सचिव बीरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष डी पी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बी एन तिवारी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र, संगठन सचिव अम्बा दास राउत, युथ विंग सचिव मनोज चौरसिया, मोहन राव, अब्दुल सत्तार, यूथ विंग अध्यक्ष पवन सिंह एवं शाखा के अन्य पदाधिकारियों का समावेश था।