रक्त जांच के लिए अब नहीं पड़ेगा भटकना

0
424

भायखला रेलवे अस्पताल जाने से कुर्ला एवं विद्याविहार रेलवे कॉलोनियों के निवासियों को मिला छुटकारा

कुर्ला। पिछले दिनों 3 जुलाई को हेल्थ यूनिट कुर्ला में मरीजों के रक्त एकत्रित करके तुरंत जांच प्रक्रिया के शुभारंभ के अवसर पर एसीएमएस डॉ.भानुमती शेखर, सीआरएमएस मुंबई मंडल के मंडल सचिव अनिल दुबे एवं एचक्यूडब्ल्यूसीएम आमीर खान दीप प्रज्ज्वलित करते हुए। इस अवसर पर सीआरएमएस लोको रनिंग स्टॉफ शाखा के उपाध्यक्ष शरद रणखांबे, तुषार सोनवणे एवं सक्रिय सदस्य भी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम सीआरएमएस की लगातार मांग के फलस्वरूप ही सार्थक हुआ। इस व्यवस्था से अब कुर्ला के ईर्द-गिर्द रेलवे कॉलोनियों के रहिवासियों एवं विभिन्न डेपो में कार्यरत कर्मचारीगणों को रक्त जांच के लिए भायखला रेलवे अस्पताल जाने से छुटकारा मिल जायेगा। इस अवसर पर अनिल दुबे ने उपस्थित लोगों को सीआरएमएस की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

SHARE

Leave a Reply