24 जून को कोरोना वायरस के प्रादुर्भाव को रोकने के मनसा से एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिए सीआरएमएस द्वारा बंडू रंधई जोनल वर्किंग प्रेसिडेंट, वीरेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष, जी एम शर्मा मंडल सचिव एवं सी पी सिंह मंडल संघठक के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में सीआरएमएस एवं एसबीएफ के माध्यम से नि:शुल्क होम्योपैथिक दवाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर लगभग 350 कर्मचारियों ने दवाई प्राप्त कर इसका लाभ उठाया। इस कार्य को सफल करने के लिए बब्बू डागोर, एसबीएफ सदस्य अथक परिश्रम एवं डॉ. राजीव पाटेकर बीएचएमएस, उपाध्यक्ष अजनी जनरल शाखा के विशेष उपस्थिति से संभव हुआ है।
इस अवसर पर अभिजीत अध्यक्ष प्रशासनिक शाखा,वाई डब्ल्यू गोपाल सचिव प्रशासनिक शाखा,शिवाजी बारस्कर कोषाध्यक्ष प्रशासनिक शाखा,ओ पी शर्मा शाखा सचिव एलटीआरएस, डी डी सिंह शाखा अध्यक्ष (सामान्य), विजय बुरडे शाखा सचिव (मुख्य), भारत ताकसांडे मुख्यालय कार्यकारणी सदस्य, प्रशासनिक शाखा उपाध्यक्ष संजय देशमुख, डी पी ग्रोवर, एकनाथ लोंदासे, सुनिल ठोसर एवं युवा मंच के सागर सवालाखे, जैकी बलवे आदि पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थिति थे।