रेलकर्मियों की ज्वलंत समस्याओं पर सफल चर्चा
9 सितम्बर को अध्यक्ष डॉ. आर.पी भटनागर के नेतृत्व में CRMS के प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक मध्य रेल से मुलाक़ात कर रेलकर्मियों की ज्वलंत समस्याओं के बारे में व्यापक चर्चा की। PCPO मध्य रेल के साथ संघ के महामंत्री डॉ. प्रवीण बाजपेयी, उपाध्यक्ष अमित भटनागर व विवेक शिसोदिया, मुख्यालय सचिव संजीव दुबे व राजेश टैगोर इस बैठक में शामिल हुए। बैठक के आरम्भ में महाप्रबंधक ने CRMS द्वारा COVID 19 महामारी के दौरान किये जा रहे मानवता भरे कार्यों की सराहना की। डॉ. आर.पी भटनागर ने रेलकर्मियों की ज्वलंत समस्याओं को उठाते हुए कहा की रेलकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर रेल चलाकर देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए रहें हैं। ऐसे में उनकी समस्याओं को शीघ्र हल करने के लिए रेल प्रशासन को ज़रा भी कौताही नहीं बरतनी चाहिए। CRMS द्वारा उठाये गए प्रत्येक मुद्दे को महाप्रबंधक महोदय ने संज्ञान में लिया और उन पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में उन्होंने PCPO को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए। इस बैठक में जिन मुख्य मुद्दों पर सहमति बानी वे इस प्रकार हैं। –
1) सोलापुर मंडल के 7 ट्रैक मैन्टेनर्स को रिलीव करना।
2) भुसावल मंडल में लार्जेस के तहत नियुक्ति के लंबित मामलों का शीघ्र निपटान।
3) RPF इंस्पेक्टर द्वारा क़ानून को ताक पर रखकर संघ कार्यालय कुर्ला में तोड़-फोड़ की कार्रवाई पर शीघ्र एक्शन।
4) CLI के स्टेपिंग – अप के लंबित मामलों का शीघ्र निपटान।
5) रेलवे क्वाटर्स की मरम्मत एवं मेंटेनेंस।
उपरोक्त मुद्दों के अलावा COVID-19 संक्रमित मरीजों की उचित देखभाल का मुद्दा भी उठाया गया।
महाप्रबंधक महोदय ने CRMS द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।