पनवेल। सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की तरफ से 25 अगस्त को गुड्स लॉबी पनवेल में संघ के सदस्यों को ड्राइवर मेमो बुक कवर का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम में पनवेल ब्रांच सेक्रेटरी सी के तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रनिंग ब्रांच बी एस मीना एवं अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।