मुंबई।सीआरएमएस की तरफ से 27 अगस्त को पीसी में गेट मीटिंग और वृक्षारोपण का कार्यक्रम स्टेशन परिसर में किया गया। इस दौरान सीआरएमएस के जेएल-पीसी ब्रांच के पदाधिकारी गणेश कुमार सिंह, हेमराज मीना, गणेश पाटील, आनंदा अंबिकार, एमडी बागुल, एडमीन ब्रांच की तरफ से सतनाम, सतीश और अन्य कर्मी उपस्थित थे।