सीटीआई के बेटे के आईएएस बनने पर सत्कार समारोह का आयोजन

0
1043

भुसावल। एडमिन ब्रांच युवा कार्यकारिणी के अध्यक्ष वी के सचान सीटीआई भुसावल इनके सुपुत्र अनिकेत सचान का आईएएस में चयन होने की खुशी में एक सत्कार समारोह का आयोजन सीआरएमएस एडमिन ब्रांच की ओर से तीन अक्टूबर को शाम 5 बजे संघ भवन में किया गय। इस अवसर पर उपस्थिति सभी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया। यह जानकारी अध्यक्ष ए.एस. राजपूत सीटीआई ने दी।

SHARE

Leave a Reply