CRMS- मुंबई मंडल के मंडल सचिव श्री अनिल कुमार दूबे के नेतृत्व में तथा CRMS-LTT शाखा के अध्यक्ष एवं HQWCM श्री आमीर खान एवं कर्मठ सक्रिय साथियों श्री एस. बी. यादव, श्री अनिल पांडेय, श्री एस. के. श्रीवास्तव, श्री ए. एन. दूबे, श्री एन. के. साहू, श्री पी. आर. लाड, श्री दिवाकर मिश्रा, श्री गिरीजा, श्री मेस्त्रे, श्री प्रमोद जाधव एवं श्री रघु चौरसिया के सहयोग से मानवता की मिसाल पेश करते हुए दिनांक 01/05/2020 को संपूर्ण रेलवे कॉलोनी – विद्याविहार, सेंट्रल केबिन परिसर तथा नर्सरी के अंदर उच्च गुणवत्ता वाले सेनीटायजर से सेनीटायजिंग करवाया। इस तरह सभी सामाजिक कार्यों मे अग्रणी रहनेवाले CRMS के जांबाज कार्यकर्ता रेल कॉलोनी के रहिवासियों एवं रेल कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सजग हैं।