चिकित्सा चेकप शिविर का किया गया आयोजन

0
347

इटारसी। डब्ल्यूसीआरएमएस द्वारा आयोजित जन चेतना सप्ताह 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के अंतर्गत विभिन्य स्थानों पर चलाया जा रहा है। उसी क्रममें 2 अक्टूबर को शाम 4 बजे से संघ कार्यालय इटारसी में रेल कर्मचारियों का चिकित्सा चेकप शिविर का आयोजन किया गया था। मण्डल सचिव आर के यादव एवं मण्डल कोषाध्यक्ष भूमेश माथुर की उपस्थिति में महामारी कोरोना के बचाव हेतु टेम्प्रेचर, ऑक्सीजन लेवल, बीएमआई एवं वजन इत्यादि की जांच किया गया, साथ ही जांच-परामर्श भी किया गया, जिसमें करीब 35 कर्मचारियों की जांच की गई। इसके उपरांत बापू महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया, जिसमें की डब्ल्यूसीआरएमएस इटारसी की सभी पांचों शाखाओं के पदाधिकारी, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य भगवती वर्मा, सरताज हुसैन, संघ प्रवक्ता जगदीश जुनानिया, शाखा सचिव कुंदन आगलावे, अनिल कुमार गुप्ता, संजय कैचे, अशोक दुबे, संतोष त्रिवेदी, प्रशांत इंगले, केशव कुशवाहा, अर्जुन उटवार, राजेश गौर, रामस्वरूप महतो, हेमराज सिसोदिया, वकील सिंह, ऋषि प्रजापति, मनीष उमरिया सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

SHARE

Leave a Reply