बयाना। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर कोटा मंडल की बयाना शाखा ने परिचालन विभाग की पॉइंट्स मैन कैटेगरी का रोस्टर सी रोस्टर से ईआई रोस्टर 8 घंटा से 12 घंटा में परिवर्तन करने का काम तानाशाही के चलते रेल प्रशासन द्वारा किया गया। इसीलिए बयाना के पॉइंट्स मैनों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण और कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए शोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किया गया।