सीआरएमएस की पुणे डिविजनल काउंसिल मीटिंग संपन्न

0
470

पुणे। कोरोना काल में जहां के तहां ज्यादातर कार्य थम से गए हैं, वहीं सीआरएमएस की कार्य प्रणाली पर और उसके कार्यकर्ताओं के जोश में कोई कमी नहीं आयी। वह चाहे रेलकर्मियों की जिस तरह की समस्या रही हो, संघ के अध्यक्ष डॉ.आर.पी.भटनागर के दिशानिर्देशानुसार सभी का तत्काल निवारण किया जा रहा है। वह समस्या चाहे अस्पताल से जुड़ी हो या विभागीय रही हो या रेलवे के उच्चाधिकारियों से बात करके रेलकर्मियों की समस्याओं के बारे में डॉ.भटनागर न सिर्फ अवगत कराते, बल्कि तत्काल उसका निवारण करते। इसी तरह इस कोरोना काल में संघ के पदाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंगमीटिंग के जरिए मार्ग दर्शन करते चले आ रहे हैं। इसी तरह २५ सितंबर को डॉ.भटनागर की अध्यक्षता में सीआरएमएस की पुणे मंडल की डिविजनल मीटिंग संपन्न हुई। इस दौरान सभी ने अपनी-अपनी बातें प्रमुखता से रखी तथा यूनियन के होने वाले आगामी चुनाव से संबंधित विशेषतौर पर बातें की गईं।

गौरतलब हो कि पुणे की डिविजनल वर्चुअल मीटिंग की शुरुआत पुणे के चेयरमैन देवेंद्र जमादार ने करते हुए पुणे की सभी शाखाओं से जुड़े पदाधिकारियों से उनके कार्यक्षेत्र को जाना तथा मेंबरशिप के बारे में भी उनके टार्गेट और एचीवमेंट के बारे में बात की। इस दौरान सभी की बातों को गौर से सीआरएमएस के अध्यक्ष डॉ.आर.पी.भटनागर सुन रहे थे और एक के बाद एक संघ के पदाधिकारियों को अपनी बात रखने का अवसर दिए जा रहे थे, जिसमें पुणे मंडल के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ने आय-व्यय का ब्यौरा पढ़ कर सभी को अवगत कराया तथा सेक्रेटरी एस.पी.सिंह ने भी अपनी बात रखी। इसके अलावा रमेश मुरुगुकर, अरविंद, निगप्पा पुजारी, सुरेश नाईक, प्रशांत पाटिल, हुसैन, युवराज स्वामी, मधुसूदन राव,नारायण राठोर, महिला विंग में सोलकर, संजय लोंधे आदि ब्रंाच व मंडल के दर्जनों पदाधिकारियों ने क्रमश: अपनी-अपनी बात रखी। ज्ञात हो कि इस दौरान संघ के कार्यकारीअध्यक्ष अशोक चांगरानी व मंडल अध्यक्ष बंडू रंधाई के वक्तव्य के साथ ही संघ के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी अमित भटनागर ने हरदम की तरह इस मीटिंग में भी अपनी बातों को जोशीले अंदाज में रखते हुए संघ के अध्यक्ष डॉ.भटनागर का रेलकर्मियों के प्रति अतुल्य प्रेम और संघ के प्रति समर्पण को दर्शाते हुए कार्यकर्ताओं को आने वाले समय के लिए सजग किया। साथ ही मेंबरशिप बढ़ाने से लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों के माध्यम से लोगों को बताया और मीडिया सेल के कार्यों की सराहना करते हुए डिविजनल स्तर पर भी मीडिया सेल की स्थापना करने की मांग अध्यक्ष डॉ.भटनागर से की, जिससे कि सरकार द्वारा रेलवे में बढ़ रहे प्राइवेटेजेशन की ओर कदम को रोका जा सके। साथ ही एक-एक सदस्यों तक उनके क्रिया-कलापों को बताया जा सके। इसके साथ ही आगामी आने वाले दिनों में यूनियन के होने वाले चुनाव में सभी को संदेश देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम-सबको आपसी वाद-विवादों को भुलाकर एक होकर काम करने की जरूरत है। संगठन मजबूत रहेगा, तभी हम आने वाले समय में हर मुशीबत का सामना डटकर कर सकते हैं। उसके लिए जरूरी है कि हमको ब्रांच को मजबूती प्रदान करते हुए साठ प्रतिशत वोट लाना ही होगा। इसके लिए अभी से ही कमर कस लो। 

SHARE

Leave a Reply