भोपाल | विषम परस्थितियों के दौर से गुजर रहे देश में WCRMS की तरफ से अशाहाय और मददगार लोगों के लिएआए दिन कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तरह WCRMS के महामंत्री श्री अशोक शर्मा के नेतृत्व में दिनांक १६-०४-२०२० को भोपाल के हबीबगंज स्टेशन के कुलियों को ५ की.ग्रा आटा, २ की.ग्रा चावल, १ की.ग्रा दाल, १ लीटर तेल, नमक का पैकेट आदि सामाग्रियों का वितरण किया गया। संघ द्वारा इस राशन सामग्री के वितरित किए जाने पर सभी कुलियों ने महामंत्री अशोक शर्मा जी का आभार प्रकट किया।