WCRMS रेल कर्मचारियों के साथ-साथ गरीब तथा असहाय लोगों की मदद के लिए भी आगे बढ़ा
कोरोना महामारी के अंतर्गत WCRMS के अध्यक्ष डॉ. आर.पी भटनागर जी के प्रेरणा से WCRMS शामगढ़ ब्रांच द्वारा 15 अप्रैल से ही कोरोना महामारी से प्रभावित हुए गरीब तथा असहाय लोगों के लिए शामगढ़ में जो संस्था भोजन तथा राशन सामग्री की व्यवस्था कर रही है उन प्रत्येक संस्थाओं को 11,000 ,11000 हजार रुपए राशि का सहयोग प्रदान किया जिसमें शीतला माता भोजन समिति तथा शामगढ़ विकास समिति दोनों ही समिति सम्मिलित है। साथ ही साथ आगामी दिनों में रेलवे शामगढ़ डिपो के अंतर्गत आने वाली सभी रेल कर्मचारियों के लिए मास्क तथा साबुन भी वितरित किए जाएंगे। इसके साथ साथ आउटस्टेशन पर रहने वाले कर्मचारियों के लिए राशन तथा मेडिकल के लिए दवाइयां भी सदस्यों द्वारा निशुल्क उनके निवास स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था का कार्य भी किया जा रहा है। इस कार्य हेतु सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें ब्रांच तथा यूथ विंग के सभी पदाधिकारी व सदस्यों का सहयोग मिला इसमें राजेश जी यादव, राम गोपाल जी मीणा, अल्ताफ अहमद, मुकेश जी माली, मुकेश चौहान, राजेंद्र सिंह राठौड़ ओपी शर्मा, सौरभ जी, धर्म सिंह मीणा, रईस खान, चुन्नी लाल घाकड,अशोक राठौड़ मकसूद खान, सुमित, चंदन कुमार, बृजेश कुशवाह आदि सदस्य थे।
WCRMS हमेशा रेल कर्मचारियों की हितों की रक्षा के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। वह मजदूरों, कमजोर और असहाय लोगों के लिए भी सदैव तैयार है।
इसी तरह दिनांक 20/04/2020 को WCRMS की तरफ से कोविड-19 महामारी के लॉक डाउन के चलते हुए गरीब और बेसहारा परिवारों को श्यामगढ़ शाखा के सदस्यों द्वारा अपनी श्रद्धा के अनुसार सहायता हेतु राशि दान की गई है
- श्री राजेश यादव जी 5000 रुपए
- श्री अल्ताफ अहमद जी 5000 रुपए
- श्री राम गोपाल मीणा जी 5000 रुपए
- श्री ओपी शर्मा जी 1100 रुपए
- श्री मुकेश माली जी 5000 रुपए
- सौरभ सिंह जी 5000 रुपए
- श्री मुकेश चौहान जी 5000 रुपए
- श्री राजेंद्र राठौड़ जी 5000 रुपए
- श्री धर्म सिंह मीणा जी 1000 रुपए
- श्री बृजेश जी 500 रुपए कि राशि श्यामगढ़ भोजन वितरन समिति
- शीतला माता मंदिर आपदा समिति 11000 रुपए
- श्यामगढ़ विकास सहायता समिति को 11000 रुपए कि राशि प्रदान की गई है
साथ ही WCRMS शाखा श्यामगढ़ के द्वारा अपने रेलवे कर्मचारियों को मास्क एवं सेनिटाइजर व डेटोल साबुन वितरन करने का कार्य भी किया जा रहा है।
इसी के चलते WCRMS द्वारा IND 24 चैनल के न्यूज़ रिपोर्टर श्री जावेद हुसैन कादरी जी जो अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। उन्हें कवरेज हेतु सम्मानित भी किया गया।