संघ द्वारा उठाई गई मांगों पर प्रशासन ने की सकारात्मक कार्रवाई
मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने किया गया था प्रदर्शन
कोटा। वेस्ट सेन्ट्ल रेलवे मजदूर संघ, कोटा मण्डल द्वारा इंजीनियरिंग विभाग की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सात अगस्त को मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय कोटा के समक्ष एक द्विवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसमें इंजीनियरिंग विभाग की विभिन्न समस्याओं को रेल प्रशासन के समक्ष रखकर उनका निराकरण करने की मांग की गई थी। इस पर मण्डल रेल प्रबंधक कोटा द्वारा भी संघ द्वारा उठाई गई मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था।
गौरतलब हो कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि संघ द्वारा उठाई गई मांगों पर कार्रवाई करते हुए रेल प्रशासन द्वारा इंजीनियरिंग विभाग में एक डिपो से दूसरी डिपो में स्थानांतरण हेतु इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की नेम नोटिंग सूची जारी कर दी है तथा मण्डल कार्यालय कोटा से पश्चिम मध्य रेलवे में पदस्थ समस्त सहायक मण्डल इंजीनियर, गंगापुरसिटी, भरतपुर, रामगंजमण्डी, कोटा मध्य, बारां, सवाईमाधोपुर एवं शामगढ को ट्रेकमेंटैनर्स को ग्रेड पे 1900 एवं 2400 में पदोन्नति प्रदान करने हेतु आदेश जारी कर दिये हंै और शीघ्र ही कोटा मण्डल में कार्यरत ट्रैक मेंटेनेंस को रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश 08.03.2019 की अनुपालना में पदोन्नति आदेश जारी कर दिये जायेंगे। इस प्रकार के आदेशों से 1100 ट्रेकमेंटैनर्स को पदोन्नति का लाभ मिलेगा। आगे उन्होंने बताया कि 10 प्रतिशत क्वोटे के तहत इंजीनियरिंग विभाग से अन्य विभाग में विभाग परिवर्तन हेतु पात्र कर्मचारियों की संशोधित सूची रेल प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है। शीघ्र ही इन कर्मचारियों को मैकेनिकल, यातायात एवं सिगनल विभाग में पदस्थापना आदेश जारी होगें। संघ द्वारा उठाई गई मांगों एवं उनके निराकरण के लिए इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने आभार व्यक्त किये।