आमला। सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ आमला ने एक बार फिर सिद्ध किया कि वह कर्मचारियों के हित के लिए सदैव कार्य करने वाली एकमात्र संगठन है। इसी क्रममें पिछले दिनों रेलवे कॉलोनी आमला में व्याप्त पानी की विकराल समस्या को देखते हुए सीआरएमएस आमला ब्रांच के पदाधिकारियों द्वारा रेल अधीकारियों एवं नगरपालिका आमला के अधिकारियों से संयुक्त रूप से चर्चा की गयी, जिसके परिणाम स्वरूप रेल आवास के सभी हैंडपंपों में नगर पालिका आमला द्वारा मोटर (टुल्लू पंप) लगाई जाएगी, जिससे रेल कर्मचारी को अचानक अगर पानी की समस्या आ जाये तो वहां से वो और उनका परिवार बिना मेहनत के मोटर से पानी भर पायें, परंतु यह कार्य पूर्ण होने में आगामी कुछ और दिन लग जाएगा। इसलिए पिछले दिनों सीआरएमएस आमला के प्रतिनिधियों द्वारा नगरपालिका आमला के टैंकर से रेलवे कॉलोनी में पानी वितरण पूरी क्षमता से किया जा रहा है। सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ आमला, नगरपालिका एवं पूर्व पार्षद विजय अतुलकर (प्रियंका गांधी संगठन के राष्ट्रीय सचिव) का हार्दिक आभार प्रकट करती है कि इनके द्वारा मोटर लगाने की प्रक्रिया पर पूरी क्षमता से कार्य किया जा रहा है एवं पानी का वितरण नगर पालिका आमला द्वारा तब तक करना जारी रहेगा, जब तक रेल आवास आमला में पानी भरने की टेक्निकल समस्या समाप्त नहीं हो जाती।