नकज | WCRMS की नकज शाखा और साई सेवा समिति का 10 मई को ब्लड डोनेशन कैंप संपन्न हुआ। इस अवसर पर 50 लोगों ने अपना ब्लड देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। यह कार्यक्रम TRS & डीजल शाखा नकज द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर एस.एन शुक्ल मंडलाध्यक्ष, अशोक कुमार पाठक सचिव, अनूप कुमार तिवारी, संतोष यादव, रवि कुमार, रमेश यादव, समीर मिश्रा, अफसर हुसैन, कमालुदीन, के.सी रजक आदि गणमान्यों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।