भोपाल। कोरोना वायरस का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस संकट परिस्थिति में भी रेलवे रनिंग कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वाइन करने हेतु आना-जाना पड़ रहा है। इनके ट्रवेल में हो रही समस्या को देखते हुए प्रॉपर ऑथोरिटी पर मेल ट्रेन में सीट दिए जाने के लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिख कर इसका हल निकालने को कहा है। वेसेरेम संघ के मंडल प्रवक्ता रोमेश चौबे ने बताया कि रनिंग स्टाफ में भोपाल मंडल में व्याप्त समस्याओं और स्पेयर आने व जाने को लेकर संघ के मंडल सचिव आरके यादव द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियों को पिछले दिनों पत्र लिखा गया और इसके लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही रनिंग कर्मचारियों के छुट्टी और रात्रि भत्ते के भी तुरंत भुगतान के लिए मंडल सचिव आर के यादव द्वारा पत्र लिखा गया।