कोरोना वायरस से बचने के लिए WCRMS अध्यक्ष डॉ आर पी भटनागर जी के निर्देश पर संघ द्वारा प्रतिदिन विभिन स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की मदद का कारवां चल रहा है। इसी तरह WCRMS की महिला विंग की अंशु भटनागर जी सदा से समाज सेवा में अग्रणी रहने के उनके कदम का लोग अनुसरण करने के साथ ही उनकी सराहना भी कर रहे हैं। हालही में कोरोना वायरस से बचाव हेतु अध्यक्ष अंशु भटनागर जी सैकड़ों मास्क कॉटन के कपड़े व थ्री लेयर में स्वनिर्मित करके ऑन ड्यूटी पुलिस स्टाफ, नगर निगम सफाई स्टाफ, पेट्रोल पंप स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड आदि को अभी तक 100 मास्क वितरित किये जा चुके हैं।