यूथ विंग लोको लाइन की मीटिंग संपन्न

0
351

भोपाल। डब्ल्यूसीआरएमएस की तरफ से चार सितंबर को यूथ विंग लोको लाइन की मीटिंग आयोजित की गयी थी। यह बैठक के माध्यम से संघ के युवाओं के संरक्षक और भोपाल मंडल प्रभारी अमित भटनागर की प्रेरणा से पूरे भोपाल मण्डल में यूथ विंग और मीडिया सेल द्वारा लगातार संघ द्वारा किये गए कार्यों को कर्मचारियों के बीच पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए लोको लाइन शाखा भोपाल में यूथ विंग की मीटिंग आयोजित की गई।  इस मीटिंग में सचिव के एन गुप्ता, मंडल मीडिया प्रवक्ता रोमेश चौबे, मंडल अध्यक्ष यूथ विंग रवि चौबे, हरिओमशरण मिश्रा, ज्ञान सिंह बघेल, शाखा अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, सचिव दीप सिंह ठाकुर, अवधेश अहिरवार, आर के जाटव, अरुण तिवारी, अनिल कुमार, संतोष पाल आदि शामिल हुए और निजीकरण, एनपीसी आदि मुद्दों के साथ विभागीय समस्याओं को सामने रखा, जिन्हें के एन गुप्ता द्वारा संघ के मंडल नेतृत्व में हल कराने का आश्वासन दिया गया।

SHARE

Leave a Reply