गंगापुरसिटी। इस भयवाह बीमारी कोविड-१९ के चलते कई रेलवे कर्मियों को विभिन्न समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर डब्ल्यूसीआरएमएस यातायात शाखा की एक बैठक बीते सोमवार को संपन्न हुई। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ यातायात शाखा बैठक सोमवार शाम को हुई। इस बैठक में कई समस्याओं को लेकर विभिन्न विषयों पर गंभीर चर्चाएं हुईं। इस दौरान उपस्थिति प्रतिनिधियों ने अपने मामले रखते हुए रेल आवासों की जर्जर हालत से शुभारंभ करते हुए स्टोर क्लर्क पदास्थापित किए जाने, स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर ऑन ड्यूटी पॉइंट्स मैन के लिए शेड पूरा करने के अलावा अन्य कई मामलों पर जोर देते हुए प्रकाश डाला। सबसे प्रमुख मामलों में रेल आवासों की जर्जर हालातों पर चर्चाओं का दौर चालू हुआ। इस दौरान रूमों के लीकेज पर बात होते हुए मयूर बिहार कॉलोनी में आंवारा पशुओं का आगमन बहुत ही शर्मनाक बताया गया तथा कामर्शियल चेकिंग स्टॉफ को किट न देना, कैरिज हॉल की खस्ता हाल होना आदि मुद्दों पर जोरदार चर्चाएं हुईं। इस दौरान बैठक में उप मंडल मंत्री डब्ल्यूसीआरएमएस मंडल कोटा डीके शर्मा,केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य पीसी मीणा, शाखा अध्यक्ष जी.एल. मीणा, शाखा सचिव आमीन खान, उपाध्यक्ष मंशी लाल मीणा, सहायक सचिव प्रदीप तिवारी, चेताराम मीणा आदि गणमान्य मौजूद थे।