डॉ आर पी भटनागर अध्यक्ष सीआरएमएस के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए श्री अनिल महेंद्रु, संयुक्त महामंत्री सीआरएमएस ने मानव सेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया है । वह नयाब प्रतिमा के धनी है। हजारों रेल कर्मियों के साथ-साथ वह उनके बच्चों को भी शिक्षा देकर उनका भविष्य संवार चुके हैं । अनेकों रेल कर्मियों के लिए एक योद्धा की तरह लड़कर उन्हें न्याय दिलवा चुके हैं। एक रेलकर्मी के रूप में वह रेलवे और कामगारों के प्रति अपना दायित्व बखूबी निभा रहे हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने स्वयं अति विषम परिस्थितियों में सैकड़ों लीटर हैंड सैनिटाइजर बनाकर हजारों रेल कर्मियों एवं उनके परिवार जनों का जीवन बचाया है । उन्होंने माटुंगा वर्कशॉप एवं ईएमयू पीओएच वर्कशॉप सानपाडा में उत्तम दर्जे का हैंड सैनिटाइजर बनाकर संपूर्ण मध्य रेलवे में प्रसिद्धि पाई है । सानपाडा के अधिकारियों एवं कामगारों के आग्रह पर 14 सितंबर को एक बार फिर उन्होंने वहां जाकर 300 लीटर हैंड सेनीटाइजर बनाया । इसके लिए उन्हें सानपाडा प्रशासन की ओर से प्रशसित पत्र भी दिया गया । कामगार उनके द्वारा बनाए गए सैनिटाइजर की गुणवत्ता के कायल हैं और उनकी सराहना करते हैं । हालांकि सीआरएमएस के निर्मिक सिपाही को अपनी जान हथेली पर रखकर जनसेवा करते-करते कोविड-19 से संक्रमित भी होना पड़ा परंतु हजारों लोगों की दुआओं के बल पर वह कोविड वॉरियर्स बनकर उभरे । आज वह जरूरत पड़ने पर अपना प्लाज्मा भी देने को तैयार है । डॉ आर पी भटनागर का कहना है उन्हें ऐसे जुझारू पदाधिकारी पर गर्व है ।