हरदा। कोरोना काल में मनुष्य को आंतरिक शक्ति की सबसे ज्यादा जरूरत बताई जा रही है। इसी लिए यूपी के जंघई का लाल एमपी के हरदा में लोगों को योग के साथ आंतरिक शक्ति के साधन का केंद्रविंदु बना हुआ है। यह शख्स सरकारी नौकरी करने के साथ नि:शुल्क लोगों को आयुर्वेदिक दवाओं के उपचार के बारे में परामर्श भी देता है। हम बात कर रहे हैं डब्ल्यूसीआरएमएस भोपाल के उप सचिव, हरदा शाखा के कोषाध्यक्ष और हरदा के स्टेशन मास्टर आई.के. यादव की। यह पिछले बीस सालों से मजदूर संघ के साथ जुड़ कर अपनी नि:स्वार्थ सेवा देते चले आ रहे हैं। इसी क्रम में यह पिछले दिनों हरदा में पतंजलि चिकित्सालय, सूखायू चिकित्सालय तथा गुर्जर आयुर्वेद चिकित्सालय के द्वारा आम जनता को कोरोना वायरस से बचने के लिए आयुर्वेदिक औषधियों का काढ़ा वितरण किया, जिसमें हरदा के पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल भी शामिल हुए। यादव के सुंदर स्वभाव और योग से जुड़े होने के कारण मनीष अग्रवाल भी इस कार्यक्रम में समलित हुए