सीआरएमएस जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी

0
433

स्वर्गीय पॉइंट्स मैन की पत्नी को मजदूर संघ की तरफ से दिया गया एक लाख का चेक

मुंबई। स्व. गणेश लोकरे पॉइंट्समैन जसई की घर पर दुर्घटना की वजह से मृत्यु हो गयी थी। वे सीआरएमएस पनवेल ब्रांच के सदस्य थे। सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ अपने सभी सदस्यों का, जिनका दुर्घटना की वजह से मृत्यु हो जाता है, उनके आश्रितों को एक लाख रुपये मजदूर संघ द्वारा दिए जाते हैं।

गौरतलब हो कि सीआरएमएस जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी सदा रेलकर्मियों के लिए सहायता के लिए तत्पर रहती है। स्व. गणेश लोकरे की पत्नी दुर्गा गणेश लोकरे को 100000 रुपये का यह चेक मुंबई मंडल मंत्री संजीव कुमार दुबे और मंडल अध्यक्ष विवेक शिशोदिया द्वारा मुंबई डिवीजन ऑफिस में दिया गया। इस अवसर पर मंडल समन्वयक राकेश श्रीवास, मुख्यालय उपाध्यक्ष विजय नायर, पनवेल ब्रांच के सचिव तिवारी, पनवेल ब्रांच के गणेश चव्हाण, प्रेमचंद कुमावत और अन्य लोग भी मौजूद थे।

SHARE

Leave a Reply