सीआरडब्ल्यूएस कोच फैक्ट्री शाखा की मीटिंग हुई संपन्न

0
474

भोपाल। डब्ल्यूसीआरएमएस सीआरडब्ल्यूएस कोच फैक्ट्री शाखा की पिछले दिनों हुई मीटिंग में मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय, संघ के अध्यक्ष डॉ.आर.पी.भटनागर द्वारा नवनियुक्त सीआरडब्ल्यूएस शाखा, मुख्य शाखा एवं लोको लाइन शाखा प्रभारी नियुक्त किये गए के एन गुप्ता, मुख्यालय सचिव मनोज अग्रवाल, शाखा सचिव बीरेश तिवारी, मंडल मीडिया प्रभारी रोमेश चौबे उपस्थित रहे। मीटिंग में सर्वप्रथम राजेश पांडेय एव के एन गुप्ता का हार्दिक स्वागत किया गया। उसके बाद शाखा की सदस्यता बढ़ाने और कर्मचारियों की समस्याओं को हल कराने पर जोर दिया गया। मीटिंग में बी एन तिवारी, राजीव चौबे, डी पी सिंह, राऊत, कर्मवीर सिंह, संगोले, जगदीश साहू, मनोज चौरसिया, पवन सिंह, अनिल दुबे, राहुल पाठक, दिवाकर गुप्ता एवं अन्य साथी उपस्थित हुए।    

SHARE

Leave a Reply