CRMS के रनिंग शाखा भुसावल ने किया अन्न वित्तरण

0
132

मार्च के अंतिम सप्ताह के अंत में अन्न दान करने का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर श्री वी.के समाधिया, श्री एम. एस चौधरी, श्री ए. के तिवारी, श्री मेघवाल आदि शाखा के पदाधिकारी उपस्थित थे। इन सभी महानुभावों के प्रयास से यह कार्यक्रम पूणतः सफल रहा।

SHARE

Leave a Reply