WCRMS गुना द्वारा कार्यरत रेलवे कर्मियों का पुष्पवर्षा कर किया गया सम्मानित तथा वितरित किया गया भोजन

0
222

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मज़दूर संघ, गुना शाखा द्वारा कोरोना महामारी में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को मास्क एवं पुष्पवर्षा कर सम्मानित एवं उत्साहवर्धन किया गया।

कोविड 19 जैसे घातक वायरस के संक्रमण काल में रेलवे का परिचालन स्टाफ, रनिंग स्टाफ, सिग्नल विभाग, कैरेज विभाग, इंजिनीयरिंग, टीआरडी, आर पी एफ, स्वास्थ आदि सभी विभाग के हमारे साथी निर्बाध रूप से अपनी सेवांए दे रहे हैं। WCRMS गुना शाखा द्वारा दिनांक 22/04/2020 को सराहनीय योगदान हेतु सभी को वॉशेबल एवं रिसेनीटाइज़बले मास्क भेंट किये एवं पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान किया गया। देश में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को बनाये रखने हेतु पार्सल एवं मालगाड़ियों का संचालन अति आवश्यक है। ऐसे पुनीत कार्य हेतु WCRMS गुना, समस्त स्टाफ की भूरि-भूरि प्रशंसा करता है एवं दिल से सम्मान करता है। इसी क्रम में दिनांक 22/04/2020 ही रेल सुरक्षा बल थाने जाकर सुरक्षा बल के साथियों को सम्मानित किया एवं RPF गुना द्वारा रेलवे स्टेशन एरिया में फंसे बेघर लोगों को नियमित भोजन कराने जैसे पुनीत कार्य हेतु सराहना की एवं अपनी ओर से भोजन हेतु आटा व खाद्य तेल भेंट किया। इसके बाद गुना रेलवे हॉस्पिटल जाकर स्वास्थय एवं सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया। इसी क्रम में परिचल विभाग के उप स्टेशन अधीक्षक, पॉइंट्स मैन, रनिंग कर्मचारियों गार्ड, लोको पायलट, सहायक एल पी, लॉबी स्टाफ, कॉन्ट्रैक्ट लेबर, सिग्नल विभाग, करेज एवं वेगन, विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, टी आर डी, वाणिज्य विभाग, आदि विभागों के साथियों का पुष्पवर्षा कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री पूरण सिंह, श्री एन.सी मीना, श्री दिनेश चौधरी, श्री डी.के श्रीवास्तव, श्री संजीव दुआ, श्री एस एल मंडलेकर, श्री भूपेश वैष्णव, श्री हुकुम सिंह मीणा, श्री राजेश चौरसिया एवं WCRMS के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

SHARE

Leave a Reply