कोरोना वायरस की भयवाह स्थित जहां चुस्त नजर आ रहा है, वहां इस घड़ी में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मज़दूर संघ रेल कर्मी के संघ खड़ा है। इसी तरह WCRMS के अध्यक्ष डॉ.आर पी भटनागर के आशीर्वाद एवं महामंत्री अशोक शर्मा के दिशा निर्देश पर संघ के मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय द्वारा लगातार पांचवें दिन भोजन वितरण किया गया। भोजन का लाभ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर ६ और ईरानी डेरे के पास तथा RPF और GRPF के स्टॉफ तथा C&W डेपो स्टाफ ने उठाया। इस अवसर पर संघ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रह कर अपना सेवा भाव प्रदान कर रहे हैं।