रेलवे में बहुत सारे ठेका मजदूर कार्य करते हैं। इन ठेका मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान कोई परेशानी न हो इसलिए CRMS नागपुर रनिंग शाखा द्वारा राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी लाभार्थियों को आटा ५ किलो,चावल ४ किलो, तुअर दाल २ किलो, तेल १ लीटर, नमक १ किलो, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, साबुन, के साथ मास्क भी दिया गया।
ये कार्यक्रम सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ नागपुर के यशस्वी अध्यक्ष श्री विरेन्द्र सिंह जी के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। अन्ना वितरण का सुभारंभ मंडल वरिष्ठ विद्युत अभियंता श्री महेश कुमार जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री विरेन्द्र सिंह, मंडल संघटक श्री सी पी सिंह, सीसीओर श्री के दिवाकर, एलटीआरएस ब्रांच के सचिव श्री ओ पी शर्मा, अध्यक्ष श्री पी एन तांती, श्री जी बी नायर, श्री एस के दत्ता, श्री सुनील कटियार, श्री बी एस तकसंदे, श्री जी के पराते, श्री नरेन्द्र पांडेय, श्री त्रिलोकी नाथ केश्री, श्री गौतम कुमार, श्री राजेश कुमार, श्री अनुराग शर्मा, श्री मिलिंद मेश्राम, श्रीप्रशंट तंत्रपाले, श्री डी डी साखरे, श्री परितोष कुमार एवम् बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हमलोग रोज शहर में जरूरतमंद के बीच खाद्य सामग्री वितरित करते हैं। सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ जरूरतमंदो मदद करने के लिए हमेशा तैयार है।