भुसावल रेलवे अस्पताल पर मरीजों को किया गया फल वितरित

0
747

भुसावल। सीआरएमएस प्रशासनिक शाखा भुसावल की ओर से को रेलवे अस्पताल भुसावल में मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम किया गया। इसके बाद सीआरएमएस की ओर से हॉस्पिटल में कोविड-19 के दौरान कार्यरत कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये, जिसमें उपस्थिति एवं सहयोग मंडल अध्यक्ष वी के समाधिया, मंडल सचिव एस बी पाटिल, सीएमएस सामंतरॉय, मंडल कोऑर्डिनेटर एस के दुबे तथा एडमिन ब्रांच के अध्यक्ष ऐ एस राजपूत, सचिव उमाकांत बाउसकर, वर्किंग चेयरमैन सी आर गुप्ता, एन पी पवार, भोला चौधरी,व्ही टी मसराम, दीपक अड़ंगे तथा स्पेशल सहयोग जनरल ब्रांच चेयरमैन  पी के गुप्ता एवं कुंद लता थूल सिस्टर और उनकी टीम द्वारा प्रदान किया गया।

SHARE

Leave a Reply