नागपुर। सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मंडल परिषद नागपुर द्वारा 2 जून को श्री सोमेश कुमार मण्डल रेल प्रबंधक नागपुर के हाथों से मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह एवं मण्डल सचिव बंडू रंधई की प्रमुख उपस्तिथि में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, मध्य रेल हॉस्पिटल नागपुर एवं टी टी ई लॉबी के उपयुक्त स्थान पर कर्मचारी हेतु हैंड ड्रायर मशीन लगाई गई !