कटनी। पिछले दिनों 26 मई को डॉ. आर.पी.भटनागर की प्रेरणा से कटनी ब्योहारी सैक्शन में कटंगी खुर्द से खन्ना बंजारी तक सभी विभाग इंजीनियरिंग, सिग्नल और टीआरडी के कर्मचारियों को डब्ल्यूसीआरएमएस के प्रयास से डॉ.आर.एस.पंडित द्वारा इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए होम्यिोपैथी दवा का वितरण किया गया। इस महामारी में जहाँ लोग घरों से कार्य कर रहे हैं, ऐसे समय में रेल कर्मचारियों को उनके कार्य स्थल पर दवा का वितरण किया गया, जिससे कर्मचारियों का भी उत्साह बढ़ा, जो रेल उद्योग के लिए अच्छा होगा। डॉ. पंडित का जबलपुर मंडल के कार्मिक विभाग वेलफेयर को धन्यवाद देता हूं, जो ऐसे लोगों को अपनी टीम में रखे हैं। यह कार्यक्रम डॉ. पंडित के साथ श्री एस. एन. शुक्ल मंडल अध्यक्ष, ब्योहारी ब्रांच अध्यक्ष श्री प्रवीण सिंह ब्योहारी युवा सचिव श्री रितेश कुमार एवं श्री उदय कुमार एवं श्री अनूप श्रीवास्तव के सहयोग से सम्भव हो पाया।