CRMS के प्रयासों से 500 KG हाइड्रोजन पेरोक्साइड डॉ. हसित डांगी, उपाध्यक्ष आपरेशन & नेशनल पेरोक्साइड लिमिटेड द्वारा मंडल रेल अस्पताल कल्याण को निशुल्क उपलब्ध कराया गया, जिसका उपयोग मण्ड़ल रेल अस्पताल कल्याण, उप मंडल रेल अस्पताल इगतपुरी, 9 हेल्थ यूनिट्स और रेलवे कॉलोनी को निःसंक्रामक तथा सेनेटाइज करने के लिए किया जायेगा। इस अति महत्वपूर्ण कैमिकल को निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए मंडल रेल अस्पताल कल्याण ने डॉ हसित दांगी, श्री विवेक शिशोदिया अध्यक्ष CRMS मुम्बई मंडल, श्री अनिरुद्ध वरिष्ठ फार्मासिस्ट मण्डल रेल अस्पताल कल्याण और संजय चौधरी मोटरमैन कल्याण को विशेष धन्यवाद दिया।
Home रेलवे यूनियन ख़बरे CRMS के प्रयत्तनों से नेशनल लिमिटेड द्वारा कल्याण रेलवे अस्पताल को निशुल्क...