कोटा। डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस. कोटा शाखा की तरफ से 11 जून को कोटा सिटी यूनिट 35 और लोको यार्ड यूनिट में कार्यरत इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैकमैन साथियों को मास्क और डेटॉल साबुन वितरित किया गया। इस अवसर पर संघ के मंडल सचिव अब्दुल खालिक, कांग्रेस के डॉक्टर जफर मोहम्मद, एस के माथुर, श्री मित्तल और डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस.के सी.डब्ल्यू.सी.मेम्बर महेंद्र सिंह खींची आदि गणमान्य उपस्थित थे। इस मौके पर ट्रैकमैन साथियों के बारे में कहा गया कि कोराना काल में हुए लॉकडॉउन में ट्रैकमैन साथियों ने खुले आसमान में रेल कार्य कर मालगाडिय़ों का सफल संचालन में अपनी अहम भूमिका निभाई है।