अजनी।सीआरएमएस की तरफ से आए दिन रेल कर्मचारियों की समस्याओं का निदान किया जाता रहता है। इसी क्रम में पिछले दिनों मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ने अजनी के विद्दुत विभाग के कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके समाधान किया। कुछ समस्याएं जिनका समाधान तत्काल नहीं हो सका, उसके लिए थोड़ा समय मांगा। इसी के साथ ट्रेन के लाइटिंग विभाग से दर्जनों नए सदस्य बनने का भी अंदेशा जताया गया। इस दौरान सीआरएमएस नागपुर मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, अजनी विद्युत शाखा सचिव शुक्ला, अजनी जनरल शाखा अध्यक्ष दुर्गा सिंह, सहसचिव राजेश आर रावत, युवा उपाध्यक्ष सलमान खान, विवेक कलपांडे व इलेक्ट्रिक विभाग के नए साथी अशोक राजपूत, विशाल ओझा, रमेश यादव आदि गणमान्य मौजूद रहे।