भोपाल। डब्ल्यूसीआरएमएस की बीना की दोनों शाखाओं द्वारा सहायक लोको पायलटों से इंजन सैनिटाइज करने के संबंध में पिछले दिनों बीना स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस पर मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय ने सीनियर डीई-ई भोपाल से बात कर एएलपी द्व्रारा सैनिटाइजेशन ना कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के संगठन सचिव बीएल मिश्रा, लोको लाइन शाखा सचिव प्रभात उपाध्याय, राधारमण गोस्वामी, भोपाल मंडल यूथ विंग अध्यक्ष रवि चौबे, यूथ विंग के मंडल सचिव पंकज राय नवनीत पंथ, सार्थक तिवारी, नरेन्द्र कुमार,पी के ठाकुर,वीरेंद्र राय,परवेज खान, दीपक सोनी, जीतेन्द्र मीना, देवदत्त श्रीमाली एवं भारी संख्या में युवा सहायक लोको पायलट उपस्थित थे। ऐसी जानकारी मंडल मीडिया प्रवक्ता रोमेश चौबे ने दी।